नमस्कार दोस्तो। नेटफ्लिक्स ने कर दिया है रात अकेली है के ट्रेलर को रिलीज, बात करे तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग का साथ दे रही है राधिका आप्टे का दमदार अभिनय । आपको ट्रेलर में देखने को मिलेगा की एक पुलिस ऑफिसर नाम है जिनका जटिल यादव( nawazzudin siddiqui) जो कर रहे है एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व और वो भी बहोत बड़े नेता की। लेकिन उनके सामने होता है बहोत बड़ा पड़कार वो सब तो हमे ३१ जूलाई को जब नेटफ्लिक्स पे मूवी आएगी तभी पता चलेगा। बात करे थोड़ी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के किरदार के बारे में तो वो पुलिस ऑफिसर के तौर पे काफी अच्छे लग रहे है।फिल्म में उनका किरदार थोड़ा जटिल और समाज के हिसाब से मिसफिट है जो न्याय को सामने लाने केलिए हरसंभव प्रयास करते है। राधिका आप्टे का किरदार भी काफी गुस्सैल और कुछ अनकहा रहस्यमय लग...